मेरा दिल है साई बाबा

मेरा दिल है साई बाबा मेरा घर है साई बाबा,
मेरी रूह है साई बाबा रेहबर है साई बाबा,
मेरा दिल है साई बाबा मेरा घर है साई बाबा,

साई जी के चरणों में किया है नमन मैंने,
तन मन अपना किया अर्पण मैंने,
खुश है मेरा बाबा खुश है मेरा बाबा
मेरा दिल है साई बाबा मेरा घर है साई बाबा,

हो गया मलंग मुझे कहे ये ज़माना,
कोई न ये जाने मैं तो साई का दीवाना,
सब कुछ है मेरा बाबा सब कुछ है मेरा बाबा,
मेरा दिल है साई बाबा मेरा घर है साई बाबा,

सभी भक्तो का मेरा साई रखवाला मेरा साई रखवाला,
साई साई कहता है रिंकू ढंडा वाला,
अद्भुत है मेरा बाबा,अद्भुत है मेरा बाबा,
मेरा दिल है साई बाबा मेरा घर है साई बाबा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (924 downloads)