तूने बात किसी की न टाली साई जी

तूने बात किसी की न टाली साई जी,
मैं भी तेरे दर पे आया हु मुझे भीख दे,

मुझको चरणों से न हटना,
अपनी नजरो से न गिराना,
मेरी बगियाँ का तू माली,
तूने बात किसी की न टाली साई जी,
मुझे भीख दे.....

हाथ दया का सिर पे रखदे,
मेरी मुश्किल आसान करदे,
ताने मारे दुनिया सारी,
तूने बात किसी की न टाली साई जी,
मुझे भीख दे.....

फैसला है तेरी इक नजर का,
मैं भी सेवक तेरे दर का,
अब तो विनती सुन ले साई,
तूने बात किसी की न टाली साई जी,
मुझे भीख दे.....

मिल जाए तूफ़ान में किनारा,
हो जाए जो तेरा इशारा,
चंदा रवि हमसर ने पुकारा,
तूने बात किसी की न टाली साई जी,
मुझे भीख दे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (874 downloads)