आया छोड़ के सारा संसार

आया छोड़ के सारा संसार,
मेरी मेहंदीपुर वाली सरकार,
मेरी जोशीनगर वाली सरकार,

झोली भर दो मेरी तेरे दर पे आया हु,
बाला जी संभालो जग का मैं सताया हु,
देदो चरणों में बिठा के मुझको प्यार,
मेरी जोशीनगर वाली सरकार,

तुझपे है भरोसा मुझे तू ही तारे गा,
बिगड़े हुए काम मेरे तू सवारे गा,
मेरे जीवन में करदो बहार,
मेरी जोशीनगर वाली सरकार,

रोहित दीवाने का है तू ही सहारा,
योगीया को तेरे सिवा कोई न प्यारा,
करना दूर न होगा उपकार,
मेरी जोशीनगर वाली सरकार,
download bhajan lyrics (938 downloads)