नौकर रख लो जी सांवरिया मुझे चाकर रख लो जी

नौकर रख लो चाकर रख लो जी,
सेवक रखलो जी,
नौकर रख लो जी सांवरिया मुझे चाकर रख लो जी
मुझे नौकर रख लो मुझे चाकर रखलो,

दुनिया भर की करि नौकरी कोई न मुझको भाया सांवरे,
दुनिया भर के खा के धोखे दवार तुम्हारे आया,
चरणों में ही रहु मुझे जीवन भर रखलो जी,.
नौकर रख लो सांवरिया मुझे चाकर रख लो जी

काम करुगा पूरा बाबा कोई न छूटी लूंगा,
तेरी किरपा के बदले में पूरी ड्यूटी दूंगा,
आगया पालन करू काम चाहे जिस पर रख लो जी,
नौकर रख लो सांवरिया मुझे चाकर रख लो जी

दम निकले तेरे चरणों में इधर उधर ना डोलू बाबा,
अंत समय जब आएगा मेरा श्री श्याम ही बोलू,
सेवा का बावरा को तुम देकर वर रख लो जी,
नौकर रख लो सांवरिया मुझे चाकर रख लो जी

श्रेणी
download bhajan lyrics (1025 downloads)