बाबा के दिल में बच्चे रहते

बाबा के दिल में बच्चे रहते बच्चों के दिल में बाबा,
बाबा कहते मेरे बच्चे बच्चे कहे मेरे बाबा,
बा बच्चे बा बा बाबा बा,

इक पल भी जुदा न हो सकदे है  ऐसा रिश्ता,
इन आँखों में इन सांसो में बाबा बाबा दिखदा,
वाह मेरी किस्मत वाह वह परिवार वाह
बाबा के दिल में बच्चे रहते बच्चों के दिल में बाबा,

मेरा आत्म दी जगाया विशडा परिवार मिलाया,
एक जून की शक्ति में मानव को देव बनाया,
वाह मेरी किस्मत वाह मेरा जीवन वाह,
बाबा के दिल में बच्चे रहते बच्चों के दिल में बाबा,

download bhajan lyrics (991 downloads)