सांवरे का नाम लेके पार उतरिये

गेहरा है भव सागर तो भक्तो न डरिये,
सांवरे का नाम लेके पार उतरिये,
ये वो नाम है जिसने कितनो को तारा,
ये जो बाबा है हमारा ये है हारे का सहारा,

इस के हवाले करो जीवन की नइयां,
श्याम बाबा आ जाये गे बन के खिवईयां,
खाटू वाले सँवारे को चाहे जग सारा,
ये जो बाबा है हमारा ये है हारे का सहारा,

भक्त जप लेता कोई सँवारे का नाम है,
दौड़ा दौड़ा चला आता फ़ौरन मेरा श्याम है,
आता मेरा श्याम है प्यार मेरा श्याम है,
संकट ने जिसने भी है श्याम को पुकारा,
ये जो बाबा है हमारा ये है हारे का सहारा,

निखरे गी अनवर कुछ और मेरी श्यारी संवारा करे गा जिस दिन नजर कर्म की,
हो जाये गा उस दिन भगतो मेरा वारा न्यारा,
ये जो बाबा है हमारा ये है हारे का सहारा,
download bhajan lyrics (820 downloads)