जबसे खाटू में हम आने जाने लगे

तेरी रहमतों का श्याम अगर सहारा नहीं मिलता
मेरी डूबती नैया को कभी किनारा मिलता

जबसे खाटू में हम आने जाने लगे
सारे ग़म ज़िन्दगी के ठिकाने लगे
ओ जाने वाले खाटू के द्वार
ओ जाने वाले

श्याम तुमने बड़ी हम पर रेहमत करी
हर घडी अब तो हम मुस्कुराने लगे
सारे ग़म ज़िन्दगी के ठिकाने लगे
ओ जाने वाले खाटू के द्वार
ओ जाने वाले

तेरे चरणों में बीते मेरी ज़िन्दगी
बस यही इक दुआ हम मानाने लगे
ओ जाने वाले खाटू के द्वार
ओ जाने वाले

हाथ सर से मेरे तुम ना हटाना कभी
तुमको पाने में शर्मा को ज़माने लगे
ओ जाने वाले खाटू के द्वार
ओ जाने वाले

download bhajan lyrics (757 downloads)