वर दे के भण्डार भरेगा

वर दे के भण्डार भरेगा  शिव भोला भंडारी,
जीवन का संचार करेगा शिव भोला भंडारी,

जान मानस का कष्ट हरे गा  शिव भोला भंडारी,
अरे भव सागर से पार करेगा  शिव भोला भंडारी,
शिव भोला है सब से न्यारा
भक्तो को लगदा है प्यारा,
हम सब का है सर्जन हारा,
वर दे के भण्डार भरेगा.........

पूरी सबकी आस करेगा  शिव भोला भंडारी,
काम क्रोध का नास करे गा  शिव भोला भंडारी,
दीं दुखी का ध्यान धरेगा  शिव भोला भंडारी,
दया निधि दया करे गा  शिव भोला भंडारी,
शिव भोला है सब से न्यारा,
भक्तो को लगदा है प्यारा,
हम सब का है सर्जन हारा,
वर दे के भण्डार भरेगा.........

काया का सब रोग हरे गा  शिव भोला भंडारी,
पल में सारे शोक हरेगा  शिव भोला भंडारी,
किरपालु है किरपा करेगा  शिव भोला भंडारी,
मन की चिंता आप हरेगा  शिव भोला भंडारी,
शिव भोला है सब से न्यारा,
भक्तो को लगदा है प्यारा,
हम सब का है सर्जन हारा,
वर दे के भण्डार भरेगा.........

हर बंधन से मुक्त करे गा  शिव भोला भंडारी,
माया से भी रक्त करेगा  शिव भोला भंडारी,
शक्ति का संचार करे गा  शिव भोला भंडारी,
तेरा बेडा पार करेगा  शिव भोला भंडारी,
शिव भोला है सब से न्यारा,
भक्तो को लगदा है प्यारा,
हम सब का है सर्जन हारा,
वर दे के भण्डार भरेगा.........
श्रेणी
download bhajan lyrics (971 downloads)