नौकर रख ले तू एक बार

नौकर रख ले तू एक बार,
तेरा बहुत बड़ा दरबार मेरे सांवरिया,
सारी दुनिया में चलती है ,
बस तेरी सरकार ,
मेरे सांवरिया,

तेरी सेवादारी में रह करके मैं पल जाऊंगा,
तेरी चौखट पर तो बाबा,
नौकर कई हजार ,
मेरे सांवरिया...

तेरी लखदातारी के किस्से सुनकर में आया जी,
मैं भी लखदातारी तेरी देख लूं लखदातार ,
मेरे सांवरिया.....

इतनी बड़ी सरकारी तेरी यह छोटी सी अर्जी जी,
जोर जी ठुकराई तूने हंसेगा यह संसार,
मेरे सांवरिया......

कर दे कृपा शर्मा पर इतनी कंजूसी ना कर तू,
दे दे मोक्ष को मंजूरी तू छोड़कर सब तकरार,
मेरे सांवरिया
नौकर रख ले तू एक बार......
download bhajan lyrics (945 downloads)