बाबा हमारे हो तुम

बाबा हमारे हो तुम,
ये मेरा मुकदर तुम्ही ने सवारा तुम्ही पे है निर्भर ये जीवन हमारा,
हां प्राणो से प्यारे हो तुम,
बाबा हमारे हो तुम...

सदा बन के साया मेरे संग चला है,
मैं गबराया जब भी दिया होंसला है,
ना झुकने दिया सिर कभी जग के आगे,
हो कैसा भी संकट सदा ही टला है,
कभी मन हो व्याकुल समज कुछ न आये,
कभी राह में कदम ढ़ग मगाये तो देते इशारे हो तुम,
बाबा हमारे हो तुम,....

यहाँ उगते सूरज पे दुनिया फ़िदा है,
तू डूबे को तारे ये तेरी अदा है,
तू निर्बल का बल है तू हारे का साथी,
तेरी किरपा बाबा यहां से जुदा है,
तू जरे को पल में फलक या बिठाये असंभव को सम्भव तू करके दिखाये,
जमाने से न्यारे हो तुम,
बाबा हमारे हो तुम,

कभी बनके बाबुल सही रह दिखाई,
रखी लाज मेरी कभी बनके भाई,
कभी प्यार माँ का कभी तुम सखा से,
हर रिश्ते की झलक तुम में पाई,
ये रजनी कहे इस ज़मीन अस्मा से.
कहे गर्व से सोनू सारे यहां से इन आँखों के तारे हो तुम,
बाबा हमारे हो तुम....
download bhajan lyrics (936 downloads)