लो बाबा वाले आ गये लो बाबा वाले आ गये

चलिये चलिये ओ चलिये चलिये,
आ गये आ गये लो बाबा वाले आ गये,
अपने सिर पर देखिये रेहमत के बदल छा गये,
लो बाबा वाले आ गये लो बाबा वाले आ गये

इक तरफ है दुनियादारी इक तरफ है लगन तुम्हारी,
मैंने देखा साई तुम को साई तेरी सूरत प्यारी,
देख के इतनी संगत को मेरे दुशमन भी गबरा गये,
लो बाबा वाले आ गये लो बाबा वाले आ गये

नीम की टहनी को मत तोड़ो नीम के पते घर में लाओ,
जितना लिखा है किस्मत में उतना ही तो सब्र से खाओ,
खुद पे जब आफ़त आई तो तुम क्यों यु गबरा गये,
लो बाबा वाले आ गये लो बाबा वाले आ गये

साई शरणम् में जब हमसर ने बाबा को गया,
और सारी दुनिया ने ये सुना साई का दीवाना आया,
हम बाबा वाले है ये सुन के सब गबरा गये,
लो बाबा वाले आ गये लो बाबा वाले आ गये
श्रेणी
download bhajan lyrics (840 downloads)