शिरडी चलो रे साई मिलेंगे

शिरडी चलो रे साई मिलेंगे साई का दर्शन करेंगे,
भगति भाव से पूजन करेंगे सब के ही दुखड़े मिटेंगे,
शिरडी चलो रे साई मिलेंगे साई का दर्शन करेंगे,

सुनते है साई दीं दयाला भक्तो को है अपनाते,
उनकी जो मंशा पूरी है करते मंजिल  नहीं जो पाते ,
साई का ध्यान लगा मनवा साई झोली भरेंगे,
शिरडी चलो रे साई मिलेंगे साई का दर्शन करेंगे,

साई के द्वारे जैसे पौंछते मन निर्मल होता है,
साई का दर्शन पाते ही मेरा मन शीतल होता है,
साई की महिमा गाओ सभी जन साई दया करेंगे,
शिरडी चलो रे साई मिलेंगे साई का दर्शन करेंगे,

साई समाधि पे शीश जूक तो नव जीवन मिलता है,
अरमानो की सुखी बगिया पे फिरसे फूल खिलता है,
साई जीवन के आशा जगाते बिगड़े काम बने गे,
शिरडी चलो रे साई मिलेंगे साई का दर्शन करेंगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (743 downloads)