खाटू जाने वालो का काम

खाटू जाने वालो का काम हो गया रातो रात उनको आराम हो गया,
श्याम साथ हो गया सिर पे हाथ हो गया,

देख जरा तू पला बिछा के खाली ना जाये गा दर से,
मिल जाए गा तुझ को वो सब बरसो से जिसको तू तरसे,
जैकारा लगाले श्याम दिल में वसा ले,
खाटू जाने वालो का काम ....

निर्बल को है ये बल देते निर्धन को देते है माया,
ल्ख्दातारी लाख कर देते अज़ब निराली है माया,
जो हारा वो पुकारा उसे मिलता है सहारा,
खाटू जाने वालो का काम......

कन्हिया के दिल की सुनने वाला तेरी भी सुन लेगा प्यारे,
छोटे बड़े का बेद नही है देख बराबर सारे,
जो आता वो पाता दर से खाली कोई ना जाता,
खाटू जाने वालो का काम
download bhajan lyrics (960 downloads)