सजा है प्यार दरबार बाबा का

सजा है प्यारा दरबार बाबा का,
लगे है न्यारा दरबार बाबा का,
भक्तों ने मिलकर के कीया है शिंगार बाबा का,

भक्तों ने मिलकर के बाबा को है आज बुलाया,
गेंदा चम्पा और चमेली फूलों से है सजाया,
रंग बिरंगे फूलों का है हार बाबा का,
सजा है प्यारा......

मुख मंडल की आभा ऐसी सूरज फ़ीका लागे,
करके दर्शन बाबा का मर्री सोई किस्मत जागे,
आओ मिलकर के करलो सब,दीदार बाबा का,
सजा है प्यारा........

बनड़े जैसा सजा हुआ है अहिलवती का लाला,
देख देख कर मन  वारी हाँ ऐसा रूप निराला,
नरसी के संग गा लो मंगलाचार बाबा का,
सजा है प्यारा.......
download bhajan lyrics (925 downloads)