नजर के सामने खड़ा हु श्याम

नजर के सामने खड़ा हु श्याम,
देख लो न जरा मुझे श्याम.
नजर के सामने खड़ा हु श्याम,

हालत मेरी सांवरियां तुम से नहीं छुपी है,
पर तेरी किरपा बाबा अब तक नहीं दिखी है,
मरना ना जाऊ कही करदे सब कुछ सही,
नजर के सामने खड़ा हु श्याम,

सोचा मेरा काम बनेगा जब आऊंगा खाटू,
रोटे रोटे नहीं मैं बस हस्ता आउगा खाटू,
आ गया सँवारे देख ले गाव रे ,
नजर के सामने खड़ा हु श्याम,

सुन के आया सांवरिया एक यही जैकारा
हारे का सहारा है बाबा श्याम हमारा,
मैं हु तेरा कन्हैया तू है मेरा कन्हियाँ,
नजर के सामने खड़ा हु श्याम,

download bhajan lyrics (1091 downloads)