ज़िन्दगी की राहों में तू श्याम धुन गाये जा

ज़िन्दगी की राहों में तू श्याम धुन गाये जा
भटकने ना पायेगा तू श्याम को मनाये जा
ज़िन्दगी की राहों में तू...................

अकेला ही आया है तू अकेला ही जायेगा
संग कोई जायेगा ना श्याम नाम जायेगा
ज़िन्दगी की राहों में तू...................

खाली हाथ आया है तू खाली हाथ जायेगा
कुछ नहीं पायेगा तू श्याम धन पायेगा
ज़िन्दगी की राहों में तू...................

चौरासी लाख योनि भटक कर तू आया है
मानव जीवन को तू भजन में लगाए जा
ज़िन्दगी की राहों में तू...................
download bhajan lyrics (488 downloads)