कजरारे तेरे नैन

मेरे दिल को चुराये जाए कजरारे तेरे नैन,
कजरारे तेरे नैन मतवाले तेरे नैन,
मेरे होश उड़ाये जाये तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन..........

तेरे नैनो का मनमोहन छाया नशा है,
देखे तुझे जो वो होता फ़िदा है,
मेरा दिल धड़काये जाये,
तेरे कजरारे नैन,

तेरी आखियो का मोहन जादू बड़ा है,
तेरे मिलन को ये दिल जिद पे अड़ा है,
मेरे होश उड़ाये जाये तेरे कजरारे नैन,
कजरारे तेरे नैन...

तेरे नैनो से मन मोहन बहे रस की धार है,
मिल जाये किरपा जिसे वो होता मालामाल है,
पागल सा बनाये जाये कजरारे तेरे नैन,
कजरारे तेरे नैन,

तेरे नैनो की तीखी कजरे की धार है,
देखे तुझे जो दिल बैठा हार है,
मेरे दिल में समाये जाये,
कजरारे तेरे नैन,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1106 downloads)