करुणा की नजर करदो

करुणा की नजर करदो मेरे श्याम मेहर करदो,
चरणों से लिपटा रहु मैं कुछ ऐसा सिर करदो,

जखमो से भरा है दिल दिन रेहन मेरे बोजिल,
हो जाये दया तेरी मिट जाये मेरी मुश्किल.
काँटों से भरी राहे आसान डगर करदो,
करुणा की नजर करदो मेरे श्याम मेहर करदो

कुछ अपना रहमो कर्म तुम मुझ अदम पे बरसा दो न,
नैनो के प्याले से तुम एक बून्द पिला दो न,
बस तुमको देखा करू मैं,
चौकठ पे बस सिर करदो,
करुणा की नजर करदो मेरे श्याम मेहर करदो

चोखानी को है मालूम सुनते है दुआओ को,
पारस भी दुहाई दे सुन लो न साहो को,
दुःख से भरी है राते उजली सी सुबह करदो,
करुणा की नजर करदो मेरे श्याम मेहर करदो
श्रेणी
download bhajan lyrics (939 downloads)