बता दो ए मेरे मोहन तेरा दीदार कैसे हो

बता दो ए मेरे मोहन, तेरा दीदार कैसे हो,
बड़ी मुश्किल में हूँ मोहन तेरा दीदार कैसे हो,
बता दो ए मेरे मोहन, तेरा दीदार कैसे हो.....

तुम्हारा प्यार पा कर के हजारो तर गये लेकिन,
बड़ा पापी हूँ मैं मोहन, मेरा उद्धार कैसे हो,
बड़ी मुश्किल में हूँ मोहन तेरा दीदार कैसे हो,
बता दो ए मेरे मोहन, तेरा दीदार कैसे हो.....

कभी तीरथ को जाता हूं कभी यमुना को जाता हूं,
मेरा तुम से मेरे मोहन, मिलन इक बार कैसे हो,
बड़ी मुश्किल में हूँ मोहन तेरा दीदार कैसे हो,
बता दो ए मेरे मोहन, तेरा दीदार कैसे हो.....

ये भव सागर अगम गहरा है इस से पार कैसे हो,
बड़ी मुश्किल में हूँ मोहन तेरा दीदार कैसे हो,
बता दो ए मेरे मोहन, तेरा दीदार कैसे हो.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (409 downloads)