मेरे साईं सदा तुम दयाल रहना

मेरे साईं सदा तुम दयाल रहना,
अपने भक्तो का सदा तुम ख्याल रखना॥
मेरे साईं सदा तुम दयाल रहना,

तेरे आसरे भक्त है तेरे उड़ते बाबा दम पर तेरे,
रहना चाहे चरणों में तेरे,
सिर म्हारे पे सदा अपना हाथ रखना,
मेरे साईं सदा तुम दयाल रहना

सारा जग है तेरा पुजारी,
पर जोभी है तेरे भिखारी,
उनके रहना बनके भंडारी,
अपने भक्तो की साईं सदा लाज रखना,
मेरे साईं सदा तुम दयाल रहना...

मुख न फेरना तू कभी हम से,
कैसे जीए गये बिन हम तुमसे,
मांगे बिक्षा हम यही तुमसे,
किरपा अपनी का सदा तुम ध्यान रखना,
मेरे साईं सदा तुम दयाल रहना
श्रेणी
download bhajan lyrics (897 downloads)