तेरा नाम धियो

माँ मेरी माँ माँ मेरी माँ,
तेरा नाम धियो तेरा गुण गान गाऊ,
तू है जग कल्याणी माँ,
तू है दुर्गा भवानी माँ,
तेरा नाम धियो तेरा गुण गान गाऊ,

युगों युगों से तेरी महिमा सारा जग ये गाये,
आन पड़ी मैं द्वार पे तेरे आके बनो सहाये,
किरपा करदो बिपदा हरलो पार लगा दो नियाँ,
बालक ये नादान है तेरा दर्श दिखा जा मियाँ,
तेरा नाम धियो तेरा गुण गान गाऊ,

तेरे द्वारे जैसा द्वारा जग में नही कोई दूजा,
दीन दुखी तेरे द्वारे आके करते तेरी पूजा,
मेरी दुनिया तुम से सजी है,मेरी सांसो में तू बसी है.
माँ मेरी माँ माँ मेरी माँ,
download bhajan lyrics (876 downloads)