कान्हा कैसी करी है चतुराई रे

कान्हा कैसी करी है चतुराई रे
======================
कान्हा, कैसी, करी है, चतुराई रे,
यह मेरी, समझ, नहीं आई रे ll

तूने, मथुरा*, नगरी में, जन्म लिया।
तेरे, एक* पिता, दो मात हुई।
गोकुल में, बंटी, बधाई रे,
यह मेरी, समझ, नहीं आई रे l
कान्हा, कैसी, करी है,,,,,,,,,,,,,,,,,

तूने, ग्वाल*, बाल का, साथ दिया l
तूने, काली*, नाग को, नाथ लिया l
यमुना पे, गऊ, चराई रे,
यह मेरी, समझ, नहीं आई रे l
कान्हा, कैसी, करी है,,,,,,,,,,,,,,,,,

तूने, राधा*, का मन, मोह लिया l
तूँ तो, घट घट* में भी, समा ही गया ll
तूने, कैसी, प्रीत निभाई रे,
यह मेरी, समझ नहीं आई रे l
कान्हा, कैसी, करी है,,,,,,,,,,,,,,,,,

तूँ, मथुरा*, नगरी, जब चल पड़ा l
मामा का*, वैरी, बनने गया ।l
मां, बाप की, जेल छुड़ाई रे,
यह मेरी, समझ, नहीं आई रे l
कान्हा, कैसी, करी है,,,,,,,,,,,,,,,,,

तूने, यार*, सुदामा, बना लिया l
तूने, नगरी*, अपनी, बुला लिया ll
मल, मल के, पैर धुलाई रे,
यह मेरी, समझ, नहीं आई रे l
कान्हा, कैसी, करी है,,,,,,,,,,,,,,,,,

तुम, नर* सिंह के, संग जब चल पड़े l
तूने, दुखियों* के, दुःख दूर किए ll
बने, हर, नंदी के, भाई रे,
यह, मेरी, समझ, नहीं आई रे l
कान्हा, कैसी, करी है,,,,,,,,,,,,,,,,,

राणा ने*, प्याला, भेज दिया l
तुम तो, प्याले* के, अंदर, समा ही गए ll
मीरा को, दिए, दिखाई रे,
यह मेरी, समझ, नहीं आई रे l
कान्हा, कैसी, करी है,,,,,,,,,,,,,,,,,

तुम तो, महाँ*, भारत में, पहुँच गए l
अर्जुन के*, रथ को, हाँक रहे ll
तूने, धर्म की, लाज़ बचाई रे,
यह मेरी, समझ नहीं आई रे l
कान्हा, कैसी, करी है,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (161 downloads)