आये तेरे दरबार करने को हम अरदास

आये तेरे दरबार करने को हम अरदास,
मुख से बाबा हम भी तेरा गुण गान करे गे तेरा नाम जपे गे,
आये तेरे दरबार करने को हम अरदास,

मन में बहुत सी बाते आज तो लाये  है,
श्याम तुझे कुछ आज सुनाने आई है,
मन की इन बातो को तेरे साथ करे तेरा नाम जपे गे,
आये तेरे दरबार करने को हम अरदास,

जो भी श्याम को मन की बात बताएगा,
जीवन की वो सारी खुशिया पायेगा,
उसकी सिर पे बाबा अपना हाथ रखेंगे तेरा नाम जपे गे,
आये तेरे दरबार करने को हम अरदास,

अविनाश भी महिमा तेरी गाता है,
तुम्हे हर ग्यारस भजन सुनाने आते है,
खाटू की गलियों में अपनी श्याम करेंगे तेरा नाम जपे गे,
आये तेरे दरबार करने को हम अरदास
download bhajan lyrics (937 downloads)