हे राम भक्त आ जाओ मेरे सोये भाग जगाओ

हे राम भक्त आ जाओ मेरे सोये भाग जगाओ,
मेरे बालाजी बजरंग बलि,

हम कब से तुम्हे भुलाते है,
तेरा ही ध्यान लगाते है,
आकर के दरश दिखो मेरे बिगड़े काम बनाओ,
मेरे बालाजी बजरंग बलि,

मतलब का ये जग सारा है,
तुम बिन ना कोई हमारा है,
हे पवन पुत्र आ जयो,
अब न ज्यादा तरसाओ,
मेरे बालाजी बजरंग बलि,

तेरा उत्सव आज मनाया है,
सूंदर दरबार सजाया है,
हे वीर धीर बलकारी,
आकर के सुध लो हमारी,
मेरे बालाजी बजरंग बलि,

तेरा राम कुमार गुणगान कर्रे,
और भीम सेन तेरा ध्यान धरे,
अब जल्दी से आ जाओ भगतो का मान बढ़ाओ,
मेरे बालाजी बजरंग बलि,
श्रेणी
download bhajan lyrics (963 downloads)