कौन सी ने मार डियो

कौन सी ने मार डियो रे टोना
मेरो मचलो श्याम सलोना
रोए रोए उधम करे सब घर में
डियो सब तोड़ खिलोना
कौन सी ने मार डियो रे टोना
मेरो मचलो श्याम सलोना
दूध ना पीवे लाला दही ना खवे
ना ले माखन लोना नहवे ना धोवे सुध बीसराई
आँख ना खोले मेरा छ्ौना
कौन सी ने मार डियो रे टोना
मेरो मचलो श्याम सलोना



पहले ही कही मैने इन सखियाँ के
संग में रस रचाओ ना
ठीक ना दृष्टि इन गोपीन की
इन ते लाल बचो ना
कौन सी ने मार डियो रे टोना
मेरो मचलो श्याम सलोना

बोली तब ललिता बिशाखा
यशोदा मॅट सुनो ना
राई लौन ते नज़र उतरो
रख दे कच्चू खिलोना
कौन सी ने मार डियो रे टोना
मेरो मचलो श्याम सलोना

नज़र उतार डाई लाला की
मा ने विलंब कियो ना
नैना खुल गये श्याम सुंदर के
हसन लगे तब मोहना
कौन सी ने मार डियो रे टोना
मेरो मचलो श्याम सलोना
श्रेणी
download bhajan lyrics (1035 downloads)