प्यार के दीप जला जा साई तू घर आजा

प्यार के दीप जला जा साई तू घर आजा,
अखा दी प्यास तू भुजा जा साई तू घर आजा,

मेरे दिल पे छाया है तेरे प्यार का जादू,
बस गई है सासो में तेरे प्यार की खुश्बू,
भुजते दीप जला जा साई तू घर आजा,
प्यार के दीप जला जा साई तू घर आजा,

,तेरी मस्त आँखों ने कर दियां है दीवाना,
सारी दुनिया कहती है मुझको तेरा परवाना
अखा दे याम पीला जा साई तू घर आजा,

डूबा डूबा रहता है दिल तेरी महोबत में,
रात दिन तड़प ता है साई तेरी चाहत में,
लुक छुप कर ही आजा साई तू घर आजा,

तुझको ओ मेरे साई हर जगह तुझे देखु,
मेरा दिल ये कहता है हर घडी तुझे देखु,
साई झलक दिख ला जा वे साई तू घर आजा ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (771 downloads)