साई तेरा नाम तेरा नाम भजु

साई तेरा नाम तेरा नाम भजु,
इतनी शक्ति देना जो तू राह बताये चलू,
साई तेरा नाम तेरा नाम भजु,

जग को तूने दिया ये संदेसा प्यार सभी से करना सिखाया,
राम रहीम है सब में समाया सब का मालिक एक बताया,
ऐसी भक्ति देना हर पल तेरी शरण में रहु,
साई तेरा नाम तेरा नाम भजु,

हम ने तुझसे पड़ा न देखा ग्यानी सन्यांसई बैरागी,
योगी राज तुम बने मगर सब बने बिठल अवतारी,
श्रद्धा सबुरी भर देना साई ऐसे कर्म करू,
साई तेरा नाम तेरा नाम भजु,

श्रेणी
download bhajan lyrics (870 downloads)