ना छूटेगा बाबा ये साथ तुम्हारा

ना छूटेगा बाबा ये साथ तुम्हारा
मेरा दिल ही घर बन गया है तुम्हारा

नाम जबसे तुम्हारा श्याम मैंने लिया है
आपके नाम ने ही दिल में घर कर लिया है
आप बेस हो मेरे दिल में ये मुझपे एहसान ये मुझपे एहसान
आम से गहरा रिश्ता हमारा
मेरा दिल ही घर बन गया है तुम्हारा

बस गए आप दिल में तो ये एहसास होता
जैसे साया कोई है जो मेरे साथ रहता
हर पल हर क्षण तुम ही मेरी रखते सभी खबर
देते हो मुझको आप इशारा
मेरा दिल ही घर बन गया है तुम्हारा

मिली नज़रें जो तुमसे हुआ बेचैन ये दिल
जो मुरझाई थी कलिया वो फिर से अब गई खिल
इक दिल ही था स्नेह का अपना वो भी हो गया तेरा
नाम तुम्हरा जीवन ये सारा
मेरा दिल ही घर बन गया है तुम्हारा

download bhajan lyrics (595 downloads)