हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब को जरा सा ज्ञान दे,
साई बाबा ये कहते है ऐसा कोई इंसान दे,
बिकसां दे बिकसां दे या तू अल्ल्हा की शान दे,

जिसको समज नहीं आती है साई ये बतलाता है,
रब न उसका राजी होगा जो भी दिल को दुखाता है,
दुशमन भी आ जाए घर में उसको भी तू मान रे,
बिकसां दे बिकसां दे या तू अल्ल्हा की शान दे,

जिसका रब से नात ना हो ऐसा कोई नाम बता,
उसके कर्म से जो न बना हो ऐसा कोई काम बता,
हो जाएगा जग में अमर तू उसके नाम पे ध्यान दे,
बिकसां दे बिकसां दे या तू अल्ल्हा की शान दे,

जीवन है अनमोल दीवाने इसका मोल नहीं होता,
उसको कदर नहीं पाने की जिसका कुछ भी नहीं खोता,
नाम की तेरे हयात मिले साई जी मुझे वरदान दे,
बिकसां दे बिकसां दे या तू अल्ल्हा की शान दे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (931 downloads)