साई राम नाम जपलो

साई राम नाम जपलो तेरा नाम भी अमर हो,
तेरा नाम भी अमर हो तेरा नाम भी अमर हो,
साई राम नाम जपलो तेरा नाम भी अमर हो,

जो चाहिए वो मांग लो साई के दर पे जाके,
सच्चे भाव और सच्चे मन से बाबा को दिल में वसा के,
श्रद्धा और सबुरी बस तेरा ये डगर हो,
साई राम नाम जपलो तेरा नाम भी अमर हो,

जो आता है इनकी शरण में खाली हाथ न जाता है,
क्यों पड़ा है चक्र में तू साई तुझे बुलाता है,
सब का मालिक है मुसाफिर रखते है सब पे नजर वो,
साई राम नाम जपलो तेरा नाम भी अमर हो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (741 downloads)