राम दीवाना हो मस्ताना झूमे देखो बजरंगबली

राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली
बजरंगबली बजरंगबली, झूमे देखो बजरंगबली

श्री राम की धुन में रहता, हर दम ये मतवाला ।
पवन पुत्र है वीर बजरंगी, अंजनी माँ का लाला ।
इनके चरणों में रहकर के, साऱी विपदा टली टली ॥
राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली...

सियाराम के सारे कारज, पल में ही सवारे।
सीता माँ की सुध लाये, और लखन के प्राण बचाये ।
रावण की लंका में पहुंचे  देखो मच गयी है खाल बली ॥
राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली...

इनकी कृपा पाना चाहो, राम नाम गुण गालो ।
राम बसे इनके हिर्दय में, तुम इनको हिर्दय में बसा लो ।
कलयुग में है इनके नाम की धूम मची है गली गली ॥
राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली...

Singer
Rahul Goswami
9034156356

download bhajan lyrics (300 downloads)