आएंगे जरूर बाबा आएंगे जरूर

आएंगे जरूर बाबा आएंगे जरूर,
रह ना पाएंगे अपने भक्तों से दूर....

दयावान है बलवंत देवा हम सब हैं नादान,
कर दो अपने भक्तों का बाबा तुम कल्याण,
इतनी श्रद्धा रखना क्यों हो जाएं मजबूर,
आएंगे जरूर बाबा आएंगे जरूर,
रह ना पाएंगे अपने भक्तों से दूर....

ध्यान लगाकर बलवंत जी का करना तुम आव्हान,
वह दर्शन देने आ  जाएंगे बलवंत  जी बलवान,
प्यार लुटाते हैं भक्तों पर बलवंत जी भरपूर,
आएंगे जरूर बाबा आएंगे जरूर,
रह ना पाएंगे अपने भक्तों से दूर....

करुणा के सागर बाबा बलवंत जी बलवान,
श्री उत्तरमुखी में संकट काटे बाबा मेरे महान,
जिंद भी नाक रगड़ जाते हैं होता जिन्हें गुरूर,
आएंगे जरूर बाबा आएंगे जरूर,
रह ना पाएंगे अपने भक्तों से दूर....
download bhajan lyrics (413 downloads)