आज मेरे बाबा को किस ने सजा दियां

आज मेरे बाबा को किस ने सजा दियां,
सोहने से मुखड़े पे टिका लगा दियां,
आज मेरे बाबा को किस ने सजा दियां,

संवरी सूरत मन को लुभाये,
मंग मंग होठो से मुस्काये,
नैनो से सँवारे ने जादू चलाया,
आज मेरे बाबा को किस ने सजा दियां,

गेंदा गुलाब चम्पा चमेली रजनी गंदा की छटा अलबेली,
इतर की खुशबू ने सब को महका दियां,
आज मेरे बाबा को किस ने सजा दियां,

तेरा बंधन तुझे अभिनन्दन,
जन्म जन्म तक टूटे न बंधन,
तेरी शरण में आके सब कुछ भुला दियां,
आज मेरे बाबा को किस ने सजा दियां,

तुझको देखु वारी वारी जाऊ नजर उतारू,
तुमको मनाऊ आँखों में काजल सूरमा लगा दियां,
आज मेरे बाबा को किस ने सजा दियां,
download bhajan lyrics (871 downloads)