तेरी रेहमतो पे सदके मैं

तेरी रेहमतो पे सदके मैं जाऊ मेरी शेरावाली मइयां,
एहसानो के तले तो पाउ कुछ कह न पाउ मइयां,
तेरा कर्ज मैं कैसे चुकाऊ मेरी शेरावाली मइयां,
तेरी रेहमतो पे सदके  मैं जाऊ मेरी शेरावाली मइयां,

तूने दिया सहारा मुझको माँ जब भी है पुकारा तुझको,
तेरी ही दया से सब पाउ मेरी शेरावाली मइयां,
तेरे रेहमतो पे सदके मैं जाऊ मेरी शेरावाली मइयां,

दया तेरी किरपा तेरी कर्म तेरा है मुझपे,
मुकदर से तेरी नजर से रेहमत बरसे मुझपे,
मेरा विश्वाश मेरी आस मइयां जुडी तुजसे,
मेरा जीवन मेरा तन मन सब कुछ बारू तुझपे,
कभी मायूस तूने मुझको न किया है मइयां
तेरा शुकराना करता रहता हु मैं हर पल मइयां,
बलिहारी तुझपे मैं जाऊ मेरी शेरावाली मइयां,
तेरी रेहमतो पे सदके  मैं जाऊ मेरी शेरावाली मइयां,

भर भर के पाये रेहमते तुझसे तेरा अजीत माँ,
तेरा दास मैं भी कहलाऊ मेरी शेरावाली मइयां,
तेरा कर्ज मैं कैसे चुकाऊ मेरी शेरावाली मइयां,
तेरी रेहमतो पे सदके  मैं जाऊ मेरी शेरावाली मइयां,
download bhajan lyrics (967 downloads)