ओ संवारे हारा हूँ

ओ संवारे हारा हूँ मैं थाम ले बहिया ॥

सांचा है नाम तेरा तेरा ही है सहारा,
तेरे सिवा ना कोई ओ संवारे हमारा,
ले चल मुझे किनारे अटकी है मेरी नैया,
ओ संवारे हारा हु मैं...........

तू जो नही सुने जो किसको मैं जा कहूगा,
तू ही बता दे मुझको कितना मैं अब सहुगा,
मुझ पर प्यार की तू करदे अपनी छैया,
ओ संवारे हारा हूँ.......

थक सा गया हु बाबा अब और चल ना पाऊ,
गुटता है अब दम सा मेरा अब और सह ना पाऊ,
योगी की ज़िन्दगी तो अब तेरी है कन्हिया,
ओ संवारे हारा हूँ...........
download bhajan lyrics (890 downloads)