खाटू वाला आयेगा मेरी बात मान ले

दुःख के बदल मंगराये कोई न साथ निभाये,
जब अंधियारी रातो में कोई न राह दिखाये,
तू फ़िक्र न करना प्यारे बिलकुल नहीं डरना प्यारे,
हारे का साथ निभायेगा तू जान ले,
खाटू वाला आयेगा मेरी बात मान ले,

नानी का बन के भाई बेहना की करि विधाई,
नरसी की लाज बचाई नव से माया बरसाई,
हारे का साथ निभाएगा तू जान ले,
खाटू वाला आयेगा मेरी बात मान ले,

मीरा ने याद किया था विश अमिरत बना दिया था,
द्रोपती की टेर सुनी थी पल की न देर करि थी,
हारे का साथ निभाएगा तू जान ले,
खाटू वाला आयेगा मेरी बात मान ले,

जब मित्र सुदामा रोया उस का दलीडर मिटाया,
तू पहले क्यों नहीं आया पप्पू ने यु समझाया,
हारे का साथ निभाएगा तू जान ले,
श्याम बाबा आयेगा मेरी बात मान ले,
download bhajan lyrics (794 downloads)