तेरा दर ना छोड़ा जावे बाबा श्याम धणी
तेरे चरणों में जान लुट जावे बाबा श्याम धणी
ये साथ मेरा दीजिये चरणों में लीजिए
जाना नहीं यूँ छोड़ के मुखड़ा यूँ मुझसे मोड़ के
ये दुनियादारी सतावे बाबा श्याम धणी
तेरे चरणों में जान लुट जावे बाबा श्याम धणी
करूँ मैं ध्यान घर घडी देखूं सूरत तेरी
इक दिन जो तुमसे ना मिलूं पागल के जैसे मैं फिरूं
तू सबको गले लगावे तू सोया बी भाग्य जगावे बाबा श्याम धणी
तेरे चरणों में जान लुट जावे बाबा श्याम धणी
राहुल है दास तेरा जुड़ा तुमसे दिल
मेरे हर पल तू मेरे साथ है होती ये दिल की बात है
तू सबको दर्श दिखावे खाली ना कोई जावे बाबा श्याम धणी
तेरे चरणों में जान लुट जावे बाबा श्याम धणी