अपनों ने मारा, गैरों से क्या कहें,
तेरे सिवा बाबा, मेरी कौन सुने,
ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे...
सुनोगे बाबा तो सुनाएंगे, अपना हाल ए दिल तुम्हें,
ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे...
बात मेरे दिल की, तुमसे क्या छिपे बाबा,
तुम जानते सब कुछ हो, हालात मेरे बाबा,
हालत पे मेरी, जब यें लोगो ने, खेले ऐसे दाँव रे,
ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे...
ये एक हीं दर हैं वो, जहाँ सबकी सुनाई हों,
तेरे साथ हैं बाबा श्याम, फिर क्यों तन्हाई हों,
यें जीवन तेरा भी सवारेगा, छोड़ेगा ना साथ रे,
ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे...
जब साथ ना दे कोई, मेरा श्याम आसरा हैं,
सब कहते हैं इसको, हारे का सहारा हैं,
नैया तेरी भी बचायेगा, थामे जब यें हाथ रे,
ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे...
यें हस्ती रहें दुनियाँ, कोई परवाह नहीं,
तेरा साथ मिले मुझकों, चाहूँ मैं इतना हीं,
बाबा चरणों में तेरे अपना, यें मोहित सब कुछ वार दे,
ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे, ओ सांवरे...
लेखक व गायक :- मोहित गोयल