मेरे मन में बसों मेरे श्याम

मेरे मन में बसों मेरे श्याम मेरे मन में बसों में मेरे श्याम,

अर्जुन को तो ज्ञान सुनाये,
द्रोपती की तो लाज बचाये,
जन जन्मे वसो मेरे श्याम ,
मेरे मन में वसो मेरे श्याम,

कभी यमुना पे धेनु चराये,
श्री राधा संग रास रचाये,
कण कण मे वसो मेरे
मेरे मन में वसो मेरे श्याम,

श्री गुरु देव ने राह दिखाई,
राधामोहन की लगन लगाई,
जीवन में वसो मेरे श्याम,
मेरे मन में वसो मेरे श्याम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (916 downloads)