मनवा राधे कृष्ण कहता

राधे कृष्णा राधे कृष्णा श्री राधे कृष्णा ,

श्याम प्यारे बिना दिल नहीं लगता ,
मनवा राधे कृष्णा राधे कृष्ण कहता,
तेरी यादो में दिल रोता है तड़पता ,
मनवा राधे कृष्ण राधे कृष्ण कहता ,

नींद मुझे आती नहीं चैन भी न आता है,
श्याम के बिना मुझको कुछ भी न भाता है,
तेरे भजनो में मैं खोया खोया रहता,
मनवा राधे कृष्ण राधे कृष्ण कहता,

विष का ये प्याला हसकर पीना ,
तेरे बिना जीना श्याम अब कैसा जीना ,
पिया जिसने भी भव से वो तरता ,
मनवा राधे कृष्ण राधे कृष्ण कहता ,

तू जो मिल जायेगा तो सीने से लगा लूंगा,
पकडे जो हाथ मेरा जग ये भुला दूंगा ,
रोम रोम श्याम सागर का ये कहता ,
मनवा राधे कृष्ण राधे कृष्ण कहता,

Lyric: Shashanks Sagar
Singer: Shashank Sagar
श्रेणी
download bhajan lyrics (803 downloads)