भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में नागों ने डेरा डाला है

भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में, नागों ने डेरा डाला है l
भगवान तुम्हारे मंदिर में, नागों ने डेरा डाला है l
^नागों ने डेरा डाला है, नागों ने डेरा डाला है l
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैं जल, चढ़ाने आई हूँ, और दूध भी, साथ में लाई हूँ ll
वहाँ तेरी, जटा से ओ भोले, गंगा की धारा बहती है l
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैं भांग, चढ़ाने आई हूँ, और धतूरा भी, साथ में लाई हूँ ll
वहाँ तेरे, हाथों में ओ भोले, डंमरू भी डम डम वजता है l
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैं तिलक, लगाने आई हूँ, और हार भी, साथ में लाई हूँ ll
वहाँ माथे पे, तेरे ओ भोले, चँदा भी चम चम करता है l
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैं ढोलक, चिमटा लाई हूँ, और भजन, सुनाने आई हूँ ll
वहाँ पैरों में, तेरे ओ भोले, घुँघरू भी छम छम करते हैं l
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (516 downloads)