सारा जग ढूंढ लिया कोई तुम नहीं देखा

सारा जग ढूंढ लिया कोई तुमसा न देखा,
मोहन तेरे जलवे में सारा ही जहान देखा,

रोता आये जो यहाँ उसको भी हसाते हो,
जिसपे तुम कर्म करो काम उसका हुआ देखा,
सारा जग ढूंढ लिया कोई तुमसा न देखा,
मोहन तेरे जलवे में सारा ही जहान देखा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (956 downloads)