राधा शक्ति है कृष्ण मेरे श्री भगवान्

राधा शक्ति है कृष्ण मेरे श्री भगवान्,
रासलीला रचाये करे जग को निहाल,

राधे राधे नाम रही रहए श्याम नहीं श्याम,
दोनों ऐसे मिले बने इक राधे श्याम,

यमुना तट पे कान्हा की जब बंसी बजी,
पायल राधा की छम छम थिरकने लगी,
बंसी राधे पुकारे पायल बोले श्याम श्याम,
दोनों ऐसे मिले बने इक राधे श्याम,

यमुना पीरे ग्वालो बालो संग श्याम जी मिले,
राधा जी सखियों संग मिलती मन के फूल है खिले,
लगे नाचने सभी कह राधे श्याम,
दोनों ऐसे मिले बने इक राधे श्याम,

आया सावन को राधे श्याम झूलने लगे,
रिम झिम रिम झिम बुहारो में वो भीगने लगे,

राधा कुसम कलि भवरा बने मेरे श्याम,
दोनों ऐसे मिले बने इक राधे श्याम,

श्रेणी
download bhajan lyrics (816 downloads)