जन्म लियो गोकुल में गोपाल

जन्म लियो गोकुल में गोपाल,
बिरज में खुशियां है छाईं,
खुशियां है छाईं ब्रिज में खुशिया है छाई,

छवि सलोनी श्याम की देखो ऐसी सुख दाई,
नन्द बाबा और यशोदा माता देख के हरषाई,
जन्म लियो गोकुल में गोपाल बिरज में खुशियां है छाईं

रूप सलोना ऐसा मोहना मोहना और कहि ना ही,
जादू सा कुछ है श्याम के नैन के माहि,
जन्म लियो गोकुल में गोपाल बिरज में खुशियां है छाईं

नन्द लाल तेरी जानकी मोहन ऐसी मन बहाई,
राज करे इस दिल में केवल तेरो हरषाई,
जन्म लियो गोकुल में गोपाल बिरज में खुशियां है छाईं
श्रेणी
download bhajan lyrics (867 downloads)