थोडा गोरा थोडा काला लगता है

थोडा गोरा थोडा काला लगता है,
ओ मेरा संवारा कन्हियाँ बड़ा प्यारा लगता है,
थोडा गोरा थोडा काला लगता है,

तीर नही रखता है ये आँखों से वां चलाये,
देख ले जो भी सांवली सूरत वो इस का हो जाए,
मुझको तो ये कोई जादू कारा लगता है,
मेरा संवारा कन्हियाँ बड़ा प्यारा लगता है,

मोर मुकट माथे पे पहने अजब है इसकी शान,
सोरव मधुकर सारे जग से न्यारा मेरा श्याम,
नटखट है पर सब का ये दुलारा लगता है,
मेरा संवारा कन्हियाँ बड़ा प्यारा लगता है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (894 downloads)