झूठी सच्ची ना जानूं मेरी प्रीत तुझी से सांवरे

झूठी सच्ची ना जानूं मेरी प्रीत तुझी से सांवरे
जब से तुझको देखा है मेरे नैन हुए ये बावरे
मेरे सांवरे ओ मेरे सांवरे
मेरे सांवरे ओ मेरे सांवरे

आंखों से अश्रु है छलके, इक पल चैन न आए जी
आंखों से अश्रु है छलके, इक पल चैन न आए जी
याद में तेरी बीते हर पल, मोहे कछु ना भाए जी
मोहे कछु ना भाए जी
मोहे कछु ना भाए जी
झूठी सच्ची ना जानूं मेरी प्रीत तुझी से सांवरे

राधे नाम है तुझको प्यारा, राधे राधे गाउं मै
राधे नाम है तुझको प्यारा, राधे राधे गाउं मैं
प्रिया प्रियतम की जोड़ी पे वारी वारी जाऊं मैं
वारी वारी जाऊं मैं
वारी वारी जाऊं मैं
झूठी सच्ची ना जानूं मेरी प्रीत तुझी से सांवरे

कस के पकड़ ले हाथ मेरा, छोड़े से भी छुटे ना
कस के पकड़ ले हाथ मेरा, छोड़े से भी छुटे ना
तेरी मेरी प्रीत का बंधन, जनम जनम ये टूटे ना
जनम जनम ये टूटे ना
जनम जनम ये टूटे ना

श्रेणी







मिलते-जुलते भजन...