मैं तो तेरी दीवानी हो गई

तेरी प्यारी आखो का जादू ,
दिल पे रहा न मेरे काबू,
मैं तो तुझमे खो गई हु मैं तो तुझमे खो गई,
मैं तो तेरी दीवानी हो गई
हो गई हो गई हो गई हो गई,

तेरे दिल पे श्याम सलोने अपना दिल मैंने हारा,
तू ही भगवान तू ही प्रीतम तू ही मेरा जग सारा,
श्याम मेरा सब से प्यारा है श्याम हारे का सहारा है,
तेरा दरबार न्यारा है लगता सब को प्यारा है
सावली सूरत मोहनी मूरत मैं तो दीवानी हुई,
मैं तो तेरी दीवानी हो गई

तेरी नजर का मेरी नजर से कैसा खेल निराला,
नजरे मिला कर दिल को लुटा श्याम मेरा मत वाला,
शयाम मेरा खाटू वाला है मेरा भोला भाला है,
श्याम सब का रखवाला है श्याम मेरा बड़ा दिल वाला है
सावली सूरत मोहनी मूरत मैं तो दीवानी हुई,
मैं तो तेरी दीवानी हो गई

तेरी तिर्शी से बाबा दिल मेरा हुआ घायल,
झूठे बंदन झूठा जमाना दुनिया कहे मुझे पागल,
तुमसे विनती बारम्बार मोर अभिनन्दन लखदातार,
मेरे सांवरियां सरकार तुमसे नैन हुए है चार,
सावली सूरत मोहनी मूरत मैं तो दीवानी हुई,
मैं तो तेरी दीवानी हो गई
download bhajan lyrics (852 downloads)