झूला झूलो मोरे अंगना

झूला झूलो मोरे अंगना , झूलो महामाई रे,
चन्दन का झूलना रानी अंगनवा सजाई रे,
रेशम की डोर रानी झूलना बंधाई रे,
आओ संतोषी रानी झूलो महा माई रे,
झूला झूलो मोरे अंगना , झूलो महामाई रे,

आओ भवानी विराजो माँ आसन,
पाँव के पायलियाँ से किये आओ छन छन
तुमरी पायलियाँ की सुन के माँ छन छन,
झूमे ये तन मेरा गाये मेर मण,
बेठ के झुलना रानी पाँव को डुलाये रे,
चन्दन का झुलना रानी आंगन वा सजाये रे,
रेशम की डोर रानी झुलना न गाये रे,
आओ संतोषी रानी झूलो महा माई रे,

सन मुख बेठ तेरे जुलना जुलाऊ,
तुम्हरी चरना बेठा महिमा मैं गाऊ,
तू बड़ी भोली माँ संतोषी रानी,
दानियो में दानी माँ अम्बके भवानी,
कर माई शंकर बस तुमरी पढाई रे,
चन्दन का झुलना रानी आंगन वा सजाये रे,
रेशम की डोर रानी झुलना न गाये रे,
आओ संतोषी रानी झूलो महा माई रे,
download bhajan lyrics (831 downloads)