ज़रा सांवरे बता दे मुझे तुझसे प्यार क्यों है

ज़रा सांवरे बता दे मुझे तुझसे प्यार क्यों है
तेरा इंतज़ार क्यों है
ज़रा सांवरे बता दे

देखा नहीं कभी भी महसूस ही किया है
मेरे मांगने से पहले सबकुछ ही दे दिया है
बिना देखे तुझपे मोहन मुझे एतबार क्यों है
ज़रा सांवरे बता दे

कुछ तो ज़रूर होगा पागल हुआ ज़माना
दिन रात प्रेमियों का तेरे दर पे आना जाना
हर एक की ज़ुबान पर तेरा ही नाम क्यों है
ज़रा सांवरे बता दे

प्रेमी बनु उसी दिन मतलब बिना पुकारूँ
निश्छल हो ये नैना जिस पल तुम्हे निहारूं
पंकज से स्वार्थी पर तेरा दुलार क्यों है
ज़रा सांवरे बता दे
श्रेणी
download bhajan lyrics (792 downloads)