तू भी मेरे जैसा तड़प के देख कन्हियाँ समज तू जाएगा,
दिल तू भी लगा के देख कन्हिया समज तू जाएगा,
तू भी मेरे जैसा तड़प के देख कन्हियाँ समज तू जाएगा,
मुरली की धुन तेरी कांटो सी चुभती है,
हर पल निगाहें तेरा रास्ता ही देख ती है,
मेरे लिए तू है कितना विषय कन्हियाँ समज तू जाएगा
तू भी मेरे जैसा तड़प के देख कन्हियाँ समज तू जाएगा,
गोकुल वीरान वृन्दावन भी वीरान हुआ,
तेरे बिना लागे सारा जग सुन सां हुआ,
कैसे जुदा रहे तुझसे गणेश,
कन्हियाँ समज तू जाएगा
तू भी मेरे जैसा तड़प के देख कन्हियाँ समज तू जाएगा,